चैकिंग में पकड़े वाहन चोर

Update: 2019-03-26 16:37 GMT

भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। 25 मार्च को वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकडक़र इनके कब्जे से दो मोटर साइकिल और दो स्कूटी सहित कुल 12 वाहन जब्त किए हैं।

उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (शहर) इरशादवाली ने बताया कि पुलिस द्वारा 25 मार्च को की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान एक लडक़ा संदिग्ध दिखाई दिया जो स्कूटर पर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो पुलिस को देखकर वह कबाडख़ाने की तरफ भागा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना राम उबेश उर्फ उमर अली पुत्र माहम्मद अजीत उम्र 21 वर्ष निवासी आरिफ नगर गौतम नगर भोपाल बताया। उसके पास मिले एक्टिवा स्कूटर के दस्तावेज मांगने पर वह नहीं दे सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने साथी अब्दुल अमिर पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र 19 वर्ष निवासी अमन कॉलोनी निशातपुरा के साथ मिलकर गांधी मार्केट पिपलानी से यह वाहन चोरी किया था। पुलिस ने इसके दूसरे साथी अमन को पकडक़र पूछताछ की तो दोनों ने तीन मोटर साइकिल और तीन एक्टिवा स्कूटर भोपाल शहर के थाना कोहेफिजा, पिपलानी तलैया व टीटी नगर से चोरी करने की बात स्वीकारी। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छह वाहन जब्त कर लिए। पुलिस आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। 

Similar News