नर्मदा आरती कर की चुनाव अभियान की शुरुआत
भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। देश में इस समय सकारात्मक वातावरण है क्योंकि पिछले पांच सालों में देश मे जितने विकास के कार्य हुए हैं उतने आजादी के बाद 55 सालों तक किसी भी सरकार के समय नहीं हुए। आज वैश्विक स्तर पर भारत का मान सम्मान बढ़ा है। देश में राजनीति और राजनीति करने वालों के प्रति विश्वास बढ़ा है, जो कांग्रेस की सरकार के समय समाप्त हो गया था। इसीलिए देश की जनता चाहती है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर में चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार को ग्वारीघाट में मां नर्मदा का पूजन एवं संतों का आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार के किए कार्यों के साथ चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और हमें पूरा भरोसा है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि माँ नर्मदा का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेने हम सभी आये है। उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने पुन: मुझ पर विश्वास किया और पार्टी का प्रत्याशी बनाया।
भाजपा ने की निगम आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और कांग्रेस नेता की शिकायत
भाजपा ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कांग्रेस की शिकायत की है। शिकायत में पुलिस अधीक्षक भोपाल एवं कांग्रेस नेता के कहने पर बैठक आयोजित करने के मामले में निर्वाचन आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने शिकायत में उल्लेख करते हुए कहा कि 26 मार्च 2019 को भोपाल से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्रों की कटिंग का अवलोकन किया जाए, जिसमें संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ की यातायात व्यवस्था एवं बी.आर.टी.एस.कॉरीडोर के संबंध में 25 मार्च 2019 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी के आग्रह पर नगर निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक ने एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में व्यापारियों के अतिरिक्त कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित थे। आयोग को की गयी शिकायत में भाजपा ने भोपाल निगम कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक,भोपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के कारण निगम कमिश्नर और भोपाल पुलिस अधीक्षक द्वारा कांग्रेसी नेता ज्ञानचंदानी के आग्रह पर बैठक आयोजित करना घोर आपत्तिजनक है, साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।