भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही आमजनों के साथ नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। अब कोरोना संक्रमण ने राज्यसभा सांसद सुमेर सोलंकी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बड़वानी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्टस में सुमेर सिंह के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।वहीँ आज सुबह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी स्वयं दुर्गेश केशवानी ने दी। भाजपा प्रवक्ता केशवानी ने ट्वीट कर बताया कीमेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पिछले पांच दिनों से आइसोलेशन में हूँ। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी लोग कोविड 19 टेस्ट करा लें। भाप प्रवक्ता के संक्रमित मिलने से उनके संपर्क में आये मीडिया कर्मियों सहित अन्य लोगों में हड़कंप है। वह अक्सर गृहमंत्री मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ ही रहते है। वहीँ दूसरी ओर भाजपा सांसद सोलंकी ने भी उनके संपर्क में आये लोगों से आइसोलेट होने एवं जांच कराने की अपील की है।बताया जा रहा है की वह पिछले कई दिनों से भोपाल दौरे पर है। इससे पहले बड़वानी में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही आमजनों के साथ नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। अब कोरोना संक्रमण ने राज्यसभा सांसद सुमेर सोलंकी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बड़वानी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्टस में सुमेर सिंह के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।वहीँ आज सुबह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी स्वयं दुर्गेश केशवानी ने दी। भाजपा प्रवक्ता केशवानी ने ट्वीट कर बताया कीमेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पिछले पांच दिनों से आइसोलेशन में हूँ। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी लोग कोविड 19 टेस्ट करा लें। भाप प्रवक्ता के संक्रमित मिलने से उनके संपर्क में आये मीडिया कर्मियों सहित अन्य लोगों में हड़कंप है। वह अक्सर गृहमंत्री मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ ही रहते है। वहीँ दूसरी ओर भाजपा सांसद सोलंकी ने भी उनके संपर्क में आये लोगों से आइसोलेट होने एवं जांच कराने की अपील की है।बताया जा रहा है की वह पिछले कई दिनों से भोपाल दौरे पर है। इससे पहले बड़वानी में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।