मप्र शासन संस्कृति परिषद की निराला सृजन पीठ की निदेशक बनीं डॉ साधना बलवटे

डॉ साधना बलवटे की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।

Update: 2023-10-07 12:08 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति परिषद द्वारा निराला सृजन पीठ की निदेशक पद हेतु डॉ साधना बलवटे को नियुक्त किया गया है। डॉ साधना बलवटे की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर डॉ साधना ने 'शरद जोशी का व्यंग्य साहित्य एक अध्ययन' विषय पर पीएचडी की हुई है। डॉ बलवटे व्यंग्य, समीक्षा, कहानी, गीत, गज़ल लेखन में पारंगत हैं। उनका लेखन की सभी विधाओं पर समानाधिकार है। कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिसमे प्रमुख रूप से शरद जोशी व्यंग्य के आर- पार - आलोचना, नीर-क्षीर-आलोचना, प्रयत्नरत हूँ- गईत-गजल संग्रह, न काहू से दोस्ती हमरा सबसे बैर- व्यंग्य संग्रह की रचना शामिल है।

वर्तमान में पत्र - पत्रिकाओं के लिए नियमित लेखन भी करती हैं। उन्हें सांस्कृतिक स्त्रोत प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली द्वारा 'मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र के वनवासी अंचल के लोकगीत एवं लोक कथाएँ' विषय पर सीनियर फैलोशिप प्रदान की जा चुकी है। साथ ही भारत सरकार के गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय की राजभाषा सलाहकार समिति और शहरी आवास मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति की सदस्य भी हैं। डॉ साधना बलवटे अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व भी संभाल रही हैं। 

Tags:    

Similar News