स्वच्छता के कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए - ऊर्जा मंत्री तोमर

स्वच्छता को लेकर अधिकारियों से मंत्री ने की चर्चा;

Update: 2020-07-28 16:18 GMT

ग्वालियर। शहर में स्वच्छता के कार्य में लगी ईको ग्रीन कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ स्वच्छता का कार्य करे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शहर के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा वाहन के माध्यम से प्रतिदिन कचरे का कलेक्शन और निष्पादन हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईको ग्रीन कंपनी अगर कार्य नहीं कर रही है तो उसके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह बात मंत्री तोमर ने आज कलेक्ट्रेट कार्यलय में हुई बैठक में शहर के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा में कही।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने चर्चा के दौरान कहा कि शहर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। स्वच्छता के कार्य में लगे सभी लोग अपनी पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के कार्य को करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

स्वनिधि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि कोरोना के कारण छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदार परेशान हैं। शासन ने इनकी मदद के लिये 10 हजार रूपए का ऋण बिना ब्याज के देने की योजना प्रारंभ की है। छोटे व्यवसाइयों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यापारियों को मिले, इसके प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से भी कहा कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाइयों को ऋण के जो प्रकरण हैं वह तत्परता से स्वीकृत हों और लोगों को इसका लाभ मिले, इसके लिये विशेष प्रयास किया जाना चाहिए।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ऊर्जा मंत्री तोमर को आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही शहर को बेहतर बनाने के कार्य के साथ-साथ विकास के कार्यों को भी पूरी गति के साथ चलाने का कार्य किया जायेगा। विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्य तत्परता से हों यह सुनिश्चित किया जायेगा।

नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने शहर की स्वच्छता के संबंध में बताया कि ईको ग्रीन कंपनी के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। ईको ग्रीन कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य नहीं कर रही है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कार्य में तेजी लाई जायेगी। कंपनी द्वारा सहयोग न करने पर दण्डात्मक कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने शहर की स्वच्छता में निगम के सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अधिकारी नियमित रूप से स्वच्छता के कार्य की मॉनीटरिंग करें, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News