ठेकेदार के निधन के बावजूद भुगतान की तैयारी
धड़ल्ले से चल रहा है सामुदायिक भवन में पत्थर का कार्य;
ग्वालियर, न.सं.। दो वर्ष पूर्व लगभग सात लाख रुपए की लागत से अनुश्री कंस्ट्रक्शन के संचालक दीपक शर्मा को सामुदायिक भवन में कोटा स्टोन सहित अन्य कार्य का ठेका मिला था। वार्ड 38 के मेहंदी वाला सैयद लोड़ी माता के मंदिर में इन दिनों कार्य चल रहा है। खास बात यह है कि ठेकेदार दीपक शर्मा का 29 फरवरी 2020 को निधन हो गया। ऐसे में उनकी ठेकेदारी फर्म का हस्तांतरण नहीं हुआ है और वहां धड़ल्ले से काम चल रहा है, फिर भी जल्दबाजी में कार्य कर भुगतान की तैयारी की जा रही है। गोल पहाडिय़ा वार्ड 38 में उक्त काम 2018 में स्वीकृत हुआ था। जिसका टेंडर अनुश्री कंस्ट्रक्शन को स्वीकृत हुआ।
जिसमें मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है, जो स्वीकृत था। चूंकि 29 फरवरी 2020 को अनुश्री कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर दीपक शर्मा के निधन के बाद स्वत ही फर्म अस्थिर हो गई है। क्योंकि आज दिनांक तक प्रोप्राइटरशिप फर्म हस्तांतरण भी नहीं की गई है। जबकि फर्म हस्तांतरण कंपनी सक्सेशन सर्टिफिकेट नगर निगम में पेश किया जाना चाहिए। सूत्र बताते हैं कि नगर निगम के इंजीनियरों की मिलीभगत से लगातार अधूरे कामों को पूरा किया जा रहा है, जबकि निर्माण की गुणवत्ता भी सही नहीं है। इससे कहीं न कहीं निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से अनुश्री कंस्ट्रक्शन को बड़े स्तर पर भुगतान करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
इनका कहना
अनुश्री कंस्ट्रक्शन के वार्ड 38 में सामुदायिक भवन और कोटा स्टोन कार्य का मामला अभी लंबित है, यदि मौके पर किसी तरह का कार्य चल रहा है तो गलत है। मैं इसे दिखवाता हूं।
राकेश कश्यप, क्षेत्राधिकारी ,क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17