मथुरा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, परिवर्तित मार्ग से पहुंची ट्रेन
ट्रेनों का प्लेटफार्म पर इंतजार करते रहे यात्री, नहीं मिली सटीक जानकारी
ग्वालियर, न.सं.। मथुरा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दिल्ली की तरफ लोहे की चादरों के रोल लेकर जा रही मालगाडी के चार डिब्बे रविवार की सुबह करीब 10 बजकर 15 बजे आई और छटीकरा के बीच पटरी से उतर गए। ट्रेन में रखे लोहे की चादरों के कुछ रोल दूसरे ट्रैक पर गिर जाने की वजह से अप और डाउन मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। जिसके चलते दिल्ली से ग्वालियर की ओर आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से जहां एक घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। वहीं ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से निकाला गया। दिल्ली से आ रही मंगला एक्सप्रेस को कोसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। करीब डेढ़ घंटे बाद मंगला एक्सप्रेस को पलवल, गाजियाबाद, भुसावल व टूंडला के रास्ते आगरा के लिए रवाना किया गया। इसी तरह गोवा एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को चिपियाना, मितावली आगरा होते हुए निकला गया। वहीं ट्रेनें के लेट होने पर स्टेशन पर यात्रियों को कोई भी सटीक जानकार नहीं मिली। जिसके चलते यात्री परेशानी होते नजर आए।