ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह ने की जन जागरूकता पदयात्रा की शुरुआत
कांचमिल पार्क का किया लोकार्पण;
ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र मे जन जागरूकता पदयात्रा की शुरुआत की। बिजली, पानी और पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू हुई इस पदयात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने क्षेत्र वासियों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की। उन्होंने गंदे पानी से निजात पाने के लिए घरों में नल कनेक्शन लेने एवं टोंटी लगवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के ठेले पर लाई के लड्डू खाए। इसके साथ ही उक्त महिला की पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए।
पार्क का किया लोकार्पण -
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज कांचमील स्थित नवीन तिकोनिया पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्क में बुजुर्गों एवं माताओं के लिए टहलने के लिए फुटपाथ व बच्चों के खेलने के लिए झूले और युवाओं के लिए ओपन जिम बनाई गई है। पार्क को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए एक समिति बनाकर पार्क के खुलने व बंद होने का समय निश्चित करें। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क के मंटिनेंस के लिए सुनिश्चत व्यवस्था की जाये।
राममंदिर के लिए दी राशि -
ऊर्जा मंत्री ने आज अयोध्या में बन रहे राममंदिर के निर्माण के लिए एक लाख रूपए की राशि दान दी। राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में संग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।