प्रधानमंत्री करेंगे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास, जानिए कितना बदलेगा स्वरूप

Update: 2023-03-02 07:06 GMT

ग्वालियर। झांसी रेल मंडल के ग्वालियर स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन को हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस काम पर रेलवे 535 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करने जा रहा है। रेल प्रशासन के इस काम का प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराने की तैयारी है। माना जा रहा है कई परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के काम का शिलान्यास करेंगे।

 कई बड़ी परियोजनाएं पूरी - 


इसके लिए पीएमओ के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का समय मिलते ही रेल प्रशासन की ओर से उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगेगा। इससे पहले भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारी की थी। जिसमें यदि प्रधानमंत्री व रेलमंत्री भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो शहर के ग्वालियर रेलवे स्टेशन, जीवाजी विश्वविद्यालय (जेयू) का खेल मैदान, एलएनआइपीई का खेल मैदान व ग्वालियर व्यापार मेले के मैदान में से कहीं भी कार्यक्रम कराया जा सकता है।

ये परियोजनाएं हो चुकी है पूरी 

  • -141 करोड़ रुपये की लागत से बिरला नगर - उदी ट्रैक के विद्युतीकरण का काम किया गया है। 
  • -7192 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा से बीना तक तीसरी लाइन डाली जा चुकी है। 
  • -450 करोड़ रुपये की लागत से कोच नवीनीकरण कारखाने का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
  • 2200 करोड़ की लागत से झांसी-कानपुर और 173 करोड़ की लागत से महोबा-उदयपुरा ट्रैक दोहरीकरण का काम भी पूरा हो गया है।

स्टेशन पर बनेगा विशाल कानकोर्स



  • - स्टेशन पर एक विशाल कानकोर्स उपलब्ध होगा, एक समय में ढाई हजार यात्री एक साथ समाहित हो सकेंगे ।
  • - रेलवे स्टेशन के हेरिटेज रूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसको संजोए हुए स्टेशन का विकास किया जाएगा।
  • - स्टेशन को नए प्रकार से स्थापित किया जाएगा, जिसमें सूर्य की रोशनी सीधे प्लेटफार्म पर आएगी, जो कि एक नए अनुभव के साथ विहंगम तथा मनोरम दृश्य का अहसास कराएगी।
Tags:    

Similar News