जनवरी तक हालात सामान्य होने के आसार, फिर दौडऩे लगेंगी 100 ट्रेनें

Update: 2020-11-08 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। कोरोना संकट के कारण रेलवे स्टेशन से होकर फिलहाल 20 से अधिक स्पेशल ट्रेन गुजर रही हैं। इनमें से केवल 15 ट्रेन रोज गुजरती हैं, जबकि बाकी ट्रेनें अलग-अलग दिनों में चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि दिसंबर के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।सूत्रों की मानें तो ट्रेनों को चलाने के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा जाएगा।

बताया जा रहा कि फिलहाल दो महीने तक हालात सामान्य होने में समय लगेगा। यात्री भी कोरोना के चलते यात्रा करने से बच रहे हैं। केवल त्यौहार और जरूरी होने पर ही ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं। कम ट्रेन चलने के कारण अधिकतर स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लगातार बढ़ रही है। खासकर मंगला एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस आदि स्पेशल ट्रेनों में एक-एक महीने तक वेटिंग है। इसे ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है कि जल्द से जल्द सभी ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आएं।

Tags:    

Similar News