ग्वालियर में समीक्षा के बाद 12 प्रत्याशियों के नामंकन रद्द

Update: 2020-10-17 15:51 GMT

ग्वालियर। जिले की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्राप्त नामांकन पत्रो की आज समीक्षा की गई।  जिसमें जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए।  

जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित अपने-अपने कक्षो में नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा की । इस दौरान प्रत्याशीगण एवं उनके अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। समीक्षा में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 7 उम्मीदवार, एवं डबरा में 4 उम्मीदवार के  नामांकन निरस्त हुए।  इसके बाद तीनों सीटों पर कुल 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे है।  इनमें  ग्वालियर में 11 उम्मीदवार,ग्वालियर पूर्व में 14 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा ) के 14 उम्मीदवार शामिल हैं।  

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार 19 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है।  इस प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग अधिकारी चुनाव चिन्ह आवंटित कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी।
 

 


Tags:    

Similar News