ग्वालियर में मजिस्ट्रेट चेकिंग में 131 लोग बिना टिकट पकड़े
किसी ने जल्दबाजी में टिकट नहीं लेने का बहाना बनाया, तो किसी ने सीधे जुर्माना भरा
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुरु की गई रेल मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान चार घंटे में आरपीएफ सहित रेलवे के सीटीआई दस्ते ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रनिंग ट्रेनों से लेकर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर चैकिंग की है। यहां बिना रेल टिकट व प्लेटफार्म टिकट खरीदे आए कुल 131 यात्रियों व लोगों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया है।
किसी ने जल्दबाजी में टिकट न लेने का बहाना बनाया तो किसी ने अपनी पहचान रेलवे अधिकारियों से होने पर फोन घुमाया, लेकिन बिना जुर्माना कोई नहीं जा पाया। करीब 66 हजार 820 रुपए जुर्माना इन बिना टिकट वाले यात्रियों से वसूला गया है।झांसी रेल मण्डल के ए-केटेगरी में शामिल ग्वालियर जंक्शन रेलवे स्टेशन से रेाजाना लगभग 150 ट्रेन की आवाजाही होती है। इन ट्रेनों से रोजाना 25 से 28 हजार से अधिक मुसाफिर ग्वालियर आते व जाते है।
गुरुवार को ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की बढ़ती संख्या व रेलवे को प्रतिदिन हो रहे राजस्व नुकसान को देखते हुए रेलवे स्टेशन के चारों प्लेटफार्म व रेलवे मजिस्ट्रेट विजय कुमार पाठक की उपस्थिति में ग्वालियर-झाँसी रेलखंड पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान अमले का मुख्य फोकस सवारी ट्रेनों के साथ ही अन्य ट्रेनों के जनरल कोच में बिना टिकट सफर करने वाले मुसाफिरों पर था। अचानक स्टेशन पर शुरु हुई मजिस्ट्रेट चैकिंग को देख हडक़ंप मच गया। वहीं चेकिंग देख प्लेटफार्म से भाग रहे बिना टिकट यात्रियों को भी आरपीएफ ने दबोचा है। इस अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक राजीव शर्मा, राजेंद्र छारी, मनोज पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, अनिल मौर्य सहित रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवान शामिल रहे।