Sarsanghchalak Mohan Bhagwat: ग्वालियर में दिवाली मनाएंगे सरसंघचालक मोहन भागवत, संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) इस समय ग्वालियर में मौजूद हैं। मथुरा में कार्यक्रम समाप्त कर डॉ. मोहन भागवत ग्वालियर आ गए हैं। जानकारी के अनुसार मोहन भागवत संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर में मौजूद हैं। संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा। इसके चलते मोहन भागवत दिवाली भी ग्वालियर में ही मनाएंगे।
संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में संघ के 31 अनुषांगिक संगठन के 554 प्रचारक हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में संघ के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। दिवाली पर पुजन पाठ आरएसएस के पदाधिकारी ग्वालियर में ही करेंगे। चार दिवसीय कार्यक्रम में आगामी समय की रूप रेखा भी बनाई जाएगी।
बता दें कि, संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मजदूर, किसान, विद्यार्थी, आदिवासी, धार्मिक और आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। इस तरह का कार्यक्रम हर तीन से चार साल में एक बार होता है। इस कार्यक्रम में पदाधिकारी अपने अनुभव को भी साझा करते हैं। संघ से जुड़े युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाता है ताकि, उन्हें इन अनुभवों से मिलने वाली सीख से लाभ हो।