ग्वालियर में 15 लाख 82 हजार 824 मतदाता करेंगे मतदान
ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक तो भितरवार में सबसे कम मतदाता
ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव को अब जहां सिर्फ चार माह से भी कम समय बचा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते छह विधानसभागों में जनवरी माह से शुरू हुए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत अभी तक कुल 5 हजार 151 मतदाताओं को जोड़ा गया है। उधर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 2 अगस्त को होगा मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। दरअसल जिले में जनवरी माह से शुरू हुए पुनरीक्षण कार्य के तहत अभी तक कुल 15 लाख 82 हजार 824 मतदाता सामने आए हैं। जबकि पूर्व में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 77 हजार 673 थी। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता 16-ग्वालियर पूर्व में हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 327045 है। इसी तरह सबसे कम मतदाता 18-भितरवार विधानसभा में 234772 हैं। हालांकि पुनरीक्षण कार्य अभी जारी रहेगा और अंतिम सूची के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस विधानसभा में कितने मतदाता हैं।
ग्वालियर ग्रामीण में बढ़े सबसे ज्यादा तो डबरा में घटे
जिले में सबसे ज्यादा मतदाओं की संख्या ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में बढ़ी है। यहां कुल 1268 मतदाता बढ़े हैं। जबकि ड़बरा विधानसभा की बात करें तो यहां मतदाताओं की संख्या 351 घट गई है। अधिकारियों का कहना है कि डबरा विधानसभा में कई मतदाता स्थानांतरण आदि वजहों से जिले से बाहर चले गए। साथ ही कुछ मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा कुछ मतदाताओं का निवास स्थान बदल गया है। इसलिए 19 डबरा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या घटी है।
इस विधानसभा में इतने मतदाता
विधानसभा पूर्व में अब बढे
- 14-ग्वालियर ग्रामीण 242220 243488 1268
- 15-ग्वालियर 291021 292175 1154
- 16-ग्वालियर पूर्व 326201 327045 844
- 17-ग्वालियर दक्षिण 248737 249982 1245
- 18-भितरवार 233781 234772 991
- 19- डबरा 235713 235362 351 (नोट मतदाता घटे)
महिला व पुरूष मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा पुरूष महिला थर्ड जेनडर
- 14-ग्वालियर ग्रामीण 132023 111461 04
- 15-ग्वालियर 155271 136882 22
- 16-ग्वालियर पूर्व 174100 152929 16
- 17-ग्वालियर दक्षिण 130648 119325 09
- 18-भितरवार 125828 108940 04
- 19- डबरा 124752 110603 07
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आज दी जाएगी जानकारी
जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देने के लिए जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 2 अगस्त को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। वहीं मतदान सूची प्रशासित होने के बाद 30 अगस्त तक दावे आपत्तियां ली जाएंगी।