ग्वालियर की 6 सीटों पर 1829 मतदान दल सम्पन्न कराएंगे चुनाव

प्रेक्षकों की मौजूदगी विधानसभावार हुआ मतदान दलों का निर्धारण

Update: 2023-11-02 00:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों का निर्धारण हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में बुधवार को मतदान दलों का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं मतदान दलों के रेण्डमाइजेशन के बाद माइक्रो आब्जर्वर का रेण्डमाइजेशन भी किया गया।

मतदान दलों के द्वितीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद जिले में कुल 1829 मतदान

दलों का निर्धारण किया गया है, जो चुनाव कराएंगे। इसमें यह भी तय हो गया है कि किस विधानसभा क्षेत्र में कौन सा दल रहेगा। हालांकि कौन सा मतदान दल किस मतदान केन्द्र पर मतदान संपादित कराएगा, इसका फैसला तृतीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद होगा। कुल मतदान केन्द्रों के हिसाब से 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण व 15 ग्वालियर के प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह, 16 ग्वालियर पूर्व व 17 ग्वालियर दक्षिण के प्रेक्षक रवि कुमार अरोरा, 18 भितरवार के प्रेक्षक के. विवेकानंद एवं 19-डबरा (अजा) के प्रेक्षक आनंद शर्मा मौजूद रहे।

इस विधानसभा में इतने दल

विधानसभा मतदान दल

  • ग्वालियर ग्रामीण 296
  • ग्वालियर 333
  • ग्वालियर पूर्व 351
  • ग्वालियर दक्षिण 274
  • भितरवार 293
  • डबरा 282

इस विधानसभा में इतने मतदान केन्द्र

विधानसभा मतदान केन्द्र

  • ग्वालियर ग्रामीण 269
  • ग्वालियर 303
  • ग्वालियर पूर्व 319
  • ग्वालियर दक्षिण 249
  • भितरवार 266
  • डबरा (अजा) 256
Tags:    

Similar News