NHM परीक्षा के पेपर लीक कांड में 2 आरोपियों को जमानत मिली
16 अपराधियों सहित 1 सब इंस्पेक्टर को अभी तक गिरफ्तार किया गया;
ग्वालियर। ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की टीम ने (NHM) परीक्षा में पेपर लीक मामले में MEL कंपनी के सर्वर से पासवर्ड को हैक कर पेपर की कॉपी चुराकर निकालने वाले दो मुख्य आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। बीते दिनों 7 फरवरी को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) परीक्षा में पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों का खुलासा किया गया था। जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा पेपर लीक की सूचना मिलने पर 5 अलग-अलग राज्यों से करीब 1 दर्जन से अधिक अपराधियों को अभी तक पकड़ा जा चुका है।
बता दें की 7 फरवरी 2023 को संपूर्ण मप्र में स्टाफ नर्स संविदा (NHM) की परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमे परीक्षा दिनांक से पहले ही कुछ लोगों के द्वारा रात में ही पेपर लीक कर लाखों रुपये में उसका सौदा करके बेचने वालों की मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने टेकनपुर स्थित होटल कृष्णा में छापा मारकर 8 लोगो को अपनी हिरासत में लिया था। जिसमे पेपर लीक कांड का मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस के टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुल 16 अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे कोर्ट से पेपर हैक करने वाले रविन्द्र उर्फ सिद्धार्थ ठाकुर निवासी गाजियाबाद यूपी और चिराग अग्रवाल निवासी मंदसोर, को कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी जैसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए जमानत दे दी है