ग्वालियर, न.सं.। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल ने लोडिंग और उपयोग कर्ताओं की सुविधा के लिए अपने तीन मण्डल रायरू, दतिया और भीमसेन गुड्स शेड में अल्पकालीन सुधार कार्यों को मिशन मोड के तहत पूरा कर लिया है। रेलवे ने मात्र 15 दिन के अल्प समय में सुधार कार्य पूरा किया और वर्ष 2024 तक माल लदान को दोगुना करने के उद्देश्य से बड़े सुधार कार्यों पर भी कार्य चल रहा है। मरम्मत कार्यों के अन्तर्गत बेहतर सड़क सम्पर्क, व्यापारियों एवं मजदूरों के लिए विश्रामालयों की मरम्मत, पेयजल सुविधा, कवर्ड शेड और लोडिंग-अनलोडिंग, प्लेटफॉर्म की मरम्मत, सामान्य साफ-सफाई में सुधार, गुड्स शेड सहित अन्य बिल्डिंग में बेहतर रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइटिंग के लिए फिटिंग सम्बन्धित कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
उधर गुड्स शेड में सुधार कार्यों के परिणाम स्वरूप मालगाड़ी की लोडिंग और औसत गति में काफी वृद्धि दर्ज की है। उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा माल लदान की तुलना में 484.42 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 30.17 करोड़ रुपए अधिक है। इसके साथ ही बेहतर परिचालन से मालगाड़ी की औसत गति में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की अपेक्षा लगभग 80 प्रतिशत अधिक की उपलब्धि हासिल की है।