ग्वालियर से दिल्ली के लिए ट्रेनों का रहा टोटा, तीसरे दिन 22 ट्रेने रही रद्द
ग्वालियर। मथुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड में हो रहे रीमॉडलिंग के काम के चलते रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया है। यह गाडिय़ां बुधवार से अलग-अलग अवधि तक के लिए नहीं चलेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हमसफर एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी, जबकि सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का दो फरवरी तक संचालन नहीं होगा। शादियों के सीजन में एक साथ कई ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को भारी टोटा रहा। दिल्ली के लिए यात्रियों को जो भी ट्रेन मिली वह उसमें सवार हो गए। यात्रियों का कहना था कि रेेलवे ने ऐन वक्त पर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि रद्द की गई ट्रेनों में उनका आरक्षण था, ऐसे में अब सामान्य कोच में यात्रा करनी पड़ रही है।
दिल्ली से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द
- -नई दिल्ली तिरुपति एक्सप्रेस
- -स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
- -गतिमान एक्सप्रेस
- -कोंगू एक्सप्रेस
- -छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
- -हमसफर एक्सप्र्रेस
- -वंदे भारत एक्सप्रेस
- -महाकौशल एक्सप्रेस
- -उज्जैनी एक्सप्रेस
- -राजधानी एक्सप्रेस
- -गोंडवाना एक्सप्रेस
- -अंडमान एक्सप्रेस
- -दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस
- -सचखंड एक्सप्रेस
- -झेलम एक्सप्रेस
- -पातालकोट एक्सप्रेस
झांंसी से आने वाली ये ट्रेने रद्द
- -त्रिन्अली-जम्मूतवी एक्सप्र्रेस
- -दादर अमृतसर एक्सप्रेस
- -झेलम एक्सप्रेस
- -पातालककोट एक्सप्रेस
- -बरौनी मेल
- -गतिमान एक्सप्रेस
- -वंंदे भारत एक्सप्रेस
- -सुशासन एक्सप्रेस
22 घंटे देेरी से आई श्रीधाम एक्सप्रेस
कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल बिगड़़ी हुई है। रेलवे की लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेनों की चाल नहीं सुधर पा रही है। बुधवार को नई दिल्ली से आने वाली पंजाब मेल 7 घंंटे 37 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 17 घंटे 34 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 22 घंटे 55 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 8 घंटे 11 मिनट, तेलंंगाना एक्स्प्रेस 7 घंंटे 36 मिनट की देरी से आई। झांंसी से चंबल एक्सप्रेस 1 घंटे 24 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 12 घंटे 33 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 28 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 8 घंटे 56 मिनट की देरी से आई।