लॉकडाउन के कारण 250 करोड़ से अधिक का कारोबार ठप

लॉकडाउन का आज अंतिम दिन, प्रशासन दे सकता है राहत

Update: 2020-07-21 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले छह दिन से शहर में लगे लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है। शहर में इन छह दिनों में बाजार बंद होने के कारण 250 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार ठप हो चुका है। वहीं बुधवार 22 जुलाई से बाजार खुलने की उम्मीद है। इसके बाद बाजारों में सुचारू रूप से कारोबार शुरू हो सकेगा।

निछले एक सप्ताह से शहर के सभी मुख्य बाजार बंद हैं और दुकानों के शटर गिरे हुए हैं। जरूरत के सामानों की पूर्ति के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक बाजार खोले जा रहे हैं। इन चार घण्टों में बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ हो रही है और लोग दूध, अण्डा, ब्रेड, बिस्कुट, सब्जी व फल आदि खरीद रहे हैं। शहर में 10 बजे के बाद सब्जी और फल के ठेले गलियों और मोहल्लों में लग रहे हैं। वहीं शाम के समय कुछ ठेले सड़कों पर आकर भी बिक्री कर रहे हैं।

7 से 8 बजे तक खुल सकते हैं बाजार

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 12 बजे शहर में लगा लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा और बुधवार सुबह से बाजार सुचारू रूप से खुल सकते हैं। जानकारी के अनुसार बाजार खुले रहने का समय शाम को 7 से 8 बजे तक हो सकता है। रक्षाबंधन का त्यौहार बिलकुल पास आ गया है। ऐसे में बाजारों में भीड़ होने की संभावना है। 

Tags:    

Similar News