ग्वालियर में चुनाव से पहले 20 सड़कों पर खर्च होंगे 25 करोड़

मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजना से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति;

Update: 2023-08-10 00:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर शासन ने शहर में सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजना (चतुर्थ चरण) के अंतर्गत शहर की विभिन्न 20 सडक़ों के लिए 25 करोड़ रूपये की सैद्धांतिक स्वीकृति नगर निगम को दी है। चुनाव से पहले इन सडक़ों का कायाकल्प किया जाएगा। इन सडक़ों के बनने से तीन विधानसभाओं के लोगों को फायदा मिलेगा।

ये हैं वे इलाके, जहां पर होना है सडक़ों का निर्माण

ग्वालियर विधानसभा

-आनंद नगर सर्विस रोड नवग्रह मंदिर से पीपी शर्मा के घर तक लागत 75 लाख 22 हजार रूपये

- वार्ड 7 चार शहर का नाका से नौखन की पुलिया तक डामरीकरण कार्य लागत 258 लाख 19 हजार रूपये

- वार्ड 15 राधा विहार में सीसी कार्य लागत 124 लाख 97 हजार

- वार्ड 5 आंनद नगर सर्विस रोड मस्तान बाबा से सागरताल चौराहे तक डामरीकरण कार्य लागत 98 लाख 33 हजार एवं वार्ड 15 सुभाष नगर तिराहे से यादव धर्म कांटा एबी रोड तक डामरीकरण कार्य लागत 124 लाख 61 हजार रूपए में किया जाएगा।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा

-दाल बाजार एवं लोहिया मार्केट की सडकों का डामरीकरण लागत 133 लाख 42 हजार रूपए

- महादजी चैराहे से पाटनकर बाजार वाया इंदरगंज तक डामरीकरण कार्य लागत 120 लाख 23 हजार

-डीडी नगर अटल पार्क के दोनों ओर चावला मार्केट से कोठारी हाउस तक सडक़ निर्माण कार्य लागत 189 लाख रूपए

- नीडम रोड से सिंधिया नगर तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 45 लाख 64 हजार एवं हुरावली मुख्य मार्ग से हाईवे तक एवं ग्रामोदय विद्यालय से अम्बेडकर पार्क हुरावली गांव तक सडक़ डामरीकरण कार्य लागत 166 लाख 52 हजार से सडक़ों का कार्य कराया जाएगा।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा

-लाला का बाजार चैराहे से महारूद्र मण्डल तक डामरीकरण कार्य लागत 56 लाख 95 हजार

- शासकीय प्रेस दौलतगंज से पाटनकर चैराहे तक डामरीकरण कार्य लागत 109 लाख 74 हजार

- हनुमान चैराहे से गश्त का ताजिया तक डामरीकरण कार्य लागत 224 लाख 51 हजार

- जगन भैया की गली से माधौगंज होकर माधौगंज थाना तक माधौगंज थाना से लक्कडख़ाना पुल तक डामरीकरण कार्य 77 लाख 64 हजार एंव लक्कडख़ाना पुल से रॉक्सीपुल तक डामरीकरण कार्य लागत 89 लाख 86 हजार से सडकों का कार्य किया जाएगा।

-गुलाबपुरी मैन रोड से डीपी तक विभिन्न गलियों में डामरीकरण रोड निर्माण कार्य लागत 56 लाख 51 हजार

-सेयरी से विक्रमपुर डामर रोड तक डामरीकरण रोड निर्माण कार्य लागत 167 लाख रूपए

- सांई नगर से बालाजीपुरम तक डामरीकरण रोड निर्माण कार्य लागत 194 लाख

अटलद्वार से हीरा नगर डामरीकरण कार्य लागत 89 लाख 54 हजार एंव शिवनगर (अजयपुर) से नयापुरा तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 91 लाख 37 हजार से सडक़ों का निर्माण कार्य किया जाएगा।

इनका कहना है

शहर की खराब हो चुकी विभिन्न सडकों को बनाने के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं विकास योजना (चतुर्थ चरण) के अंतर्गत शहर की विभिन्न 20 सडक़ों के लिए 25 करोड़ रूपये की सैद्धांतिक स्वीकृति नगर निगम को प्राप्त हुई है।

हर्ष सिंह

निगमायुक्त

Tags:    

Similar News