IITTM ग्वालियर में 25 प्रतिशत बढ़ा प्रवेश, टूरिज्म सेक्टर में ज्यादा अवसर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट ;आइआइटीटीएमद्ध में एमबीए और बीबीए की कुल 1148 सीट पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।गत वर्ष की अपेक्षा 25 प्रतिशत प्रवेश में बढ़ोत्तरी;
ग्वालियर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट ;आइआइटीटीएमद्ध में एमबीए और बीबीए की कुल 1148 सीट पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।गत वर्ष की अपेक्षा 25 प्रतिशत प्रवेश में बढ़ोत्तरी हुई है। इंस्टीट्यूट प्रो.सौरभ दीक्षित ने बताया की लोगों का रूझान टूरिज्म सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा है। देश में टूरिज्म को लेकर विशेष कार्य किए जा रहें हैं।
जैसे महाकाल लोक कॉरिडोर उज्जैन,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर,अयोध्या,ओंकारेश्वर,आदि पर्यटन क्षेत्र की विकास की वजह से रोजगार भी बढ़ रहा है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना के समय सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटन क्षेत्र से होने वाली कमाई पर हुआ था। लेकिन पर्यटन स्थलों के विकास की वजह से इसमें इजाफा नजर आने लगा है।