311 अवैध कॉलोनियों हुई वैध, अब होंगे विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने गरीबों का दर्द समझा, 12 भवन स्वामियों को दी भवन अनुज्ञा;
ग्वालियर,न.सं.। अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को हमेशा डर लगा रहता था, कि पता नहीं कब प्रशासन कार्रवाई कर दे, अवैध होने से कोई विकास कार्य इन कॉलोनियों में नहीं हो पाते थे। वैध होने से इनमें तेजी से विकास कार्य हो सकेगें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों का दर्द समझा और अवैध कॉलोनियों को वैध करा दिया। यह बात बीज विकास निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण पर ग्वालियर में बाल भवन सभागार में कही। वहीं सिटी प्लानर पवन सिंघल ने बताया कि 429 अनधिकृत कॉलोनियों में से 311 कॉलोनियों के अभिन्यास व विकास शुल्क निर्धारण का प्रकाशन किया गया है और 287 कॉलोनियों में भवन अनुमति देने की प्रक्रिया जारी होने पर 12 अनुमति दी गई हैं। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, पार्षद अपर्णा पाटिल, मंजुलता कुशवाह, ममता अरविंद शर्मा, ऊषा गिर्राज कंसाना, जितेन्द्र मुदगल, महेन्द्र आर्य, मनोज यादव, ब्रजेश श्रीवास, सिटी प्लानर पवन सिंघल, नोडल कॉलोनी सेल महेन्द्र अग्रवाल, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये कॉलोनियां हुई वैध
ग्वालियर पूर्व विधानसभा
आस्था नगर, लोचन नगर, लाल साहब का बगीचा, रचना नगर, राघवपुरम, सूरी नगर, बसंत नगर, भगतसिंह नगर, राधाकृष्णपुरी, सूर्य विहार, बलराम नगर, महावीर कॉलोनी, त्यागी नगर, न्यू शिवहरे कॉलोनी, न्यू बैंक कॉलोनी, जगजीवन नगर, प्रगति विहार, तरूण विहार, महाराणा प्रताप नगर, हनुमान नगर, ज्योति नगर, सुरक्षा विहार, पवनसुत कॉलोनी, दुष्यंत नगर ।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा
नारायण कॉलोनी, जागृति नगर, सती नगर, नवग्रह कॉलोनी, जनकपुरी कॉलोनी, अयोध्या नगरी, गिर्राज कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, न्यू झूलेलाल कॉलोनी, मानव विहार, साईं विहार, दुर्गा कॉलोनी, पूजा विहार, मंगल देव नगर, न्यू श्रीकृष्ण कॉलोनी, किरार कॉलोनी, शिव कॉलोनी, सुदर्शन विहार, बालाजीपुरम।
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा
केलापुरी कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, कृष्णा नगर, - शीतलापुरम, साईं नगर, गुलाबपुरी, गिर्राज कॉलोनी, न्यू शांति नगर, मां सरस्वती कॉलोनी, सांवरिया धाम कॉलोनी, तिरूपति नगर, पंचमुखी हनुमान नगर को नियमित किया गया है।
ग्वालियर विधानसभा
शिवशक्ति नगर, चन्द्र नगर, गरगज कॉलोनी, हरिहर नगर, दामोदर बाग, प्रसाद नगर, गणेश कॉलोनी, सती विहार कॉलोनी, दुगार्पुरी कॉलोनी, न्यू तुलसी विहार, न्यू गायत्री नगर, लवकुश विहार, न्यू कुशल नगर, न्यू साकेत नगर ।