ग्वालियर। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से मजदूरों को वापिस उनके घर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सुबह करीब पंजाब के अमृतसर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन ग्वालियर आई। जिसमें प्रदेश के छतरपुर, भिंड, मुरैना, दतिया समेत अन्य जिलों के करीबन साढ़े पांच सौ मजदूर सवार थे। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित चिकित्सा दल द्वारा मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया गया। इसके उपरांत 13 बसों की सहायता से उन्हें गृहनगर रवाना किया गया।
ग्वालियर पहुचे मजदूरों में बड़ी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे। वहीं अमृतसर से ग्वालियर पहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 19 मजदूर ग्वालियर के रहवासी बताये गए हैं, जिन्हें मालवा कॉलेज भेजकर क्वारेन्टीन कराया गया है। इस अवसर पर एडीएम अनूप कुमार सिंह, एसडीएम अनिल बनवारिया, नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव सहित अधीनस्थ अमला मौजूद रहा।