ग्वालियर। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर शनिवार को न्यास पदाधिकारियों ने मंदिर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान न्यास अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति एनके मोदी ने तय किया गया कि महाशिवरात्रि के महापर्व पर श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्था 60 बाउंसरों के हवाले रहेगी जिसमें 40 पुरूष तो 20 महिलाएं शामिल रहेंगी।
निरीक्षण के दौरान तय हुआ कि महाशिवरात्रि के पर्व पर पूरे मंदिर को आकर्षक विद्युत से सजाया जाएगा। मंदिर से लेकर इंदरगंज चौराहे पर एक हजार से अधिक झालर लगाई जाएंगी। प्रसाद वितरण के लिए 50 पंडाल लगेंगे। भक्तों का प्रवेश इंदरगंज चौराहे, महादजी चौक और ललितपुर कॉलोनी से होगा। मंदिर के चौथे द्वार से भक्तों को बाहर निकाला जाएगा। ऐसे भक्त जो मंदिर में नहीं आ सकते हैं उनके लिए मंदिर के बाहर जलपात्र की व्यवस्था की जाएगी जिसमें जल चढ़ाने पर वह शिवलिंग पर जाकर गिरेगा।
आज खुलेंगी दान पेटियां:-
मंदिर के लेखापाल वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंदिर की दान पेटियां रविवार 3 मार्च को सुबह 11 बजे से खोली जाएंगी। इस दौरान दिन भर रूपयों की गिनती होगी।