दो लाख की स्मैक के साथ पकड़े आरोपी को 8 वर्ष का कारावास
पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक पॉलिथीन में 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई
ग्वालियर। चार वर्ष पूर्व पाम रेजिडेंसी रजिस्ट्रार कार्यालय के पास 20 लाख रुपए कीमत की 200 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस ने आठ वर्ष के कारावास एवं 5 हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है। अतिरिक्त लोक अभियोजक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना 1 मई 2019 की है, जब तत्कालीन थाना प्रभारी अपराध शाखा विनोद छावई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर पाम रेजिडेंसी की ओर संदिग्ध वस्तु के साथ आ रहा है।
अपराध शाखा पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक पॉलिथीन में 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे पड़ताल के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। मामले में चालान पेश होने के बाद न्यायाधीश ने शिवम मिश्रा को दोषी करार देते हुए 8 वर्ष की सजा एवं 5000 हजार रुपए जमाने से दंडित किया।