NHM परीक्षा कांड में एक सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी

5 अलग-अलग राज्यों से अभी तक कुल 16 अपराधी गिरफ्तार;

Update: 2023-04-05 09:26 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की टीम ने (NHM) परीक्षा में पेपर लीक मामले में एक पुलिस अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।  बीते दिनों 7 फरवरी को नेशनल हेल्थ मिशन(NHM) परीक्षा में पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों का खुलासा किया गया था। जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा पेपर लीक की सूचना मिलने पर 5 अलग-अलग राज्यों से करीब 1 दर्जन से अधिक अपराधियों को अभी तक पकड़ा जा चुका है। पुलिस के द्वारा 3 लोगों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर आगे कार्यवाही की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा NHM परीक्षा कांड के मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है ,आरोपी युवक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र तोमर को इंदौर में ट्रेंनिग सेंटर से गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा बैंक से पैसों का  लेनदेन का सबूत अन्य आरोपियों के साथ करना पाया गया है।

बता दें की 7 फरवरी 2023 को संपूर्ण मप्र में स्टाफ नर्स संविदा (NHM) की परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमे परीक्षा दिनांक से पहले ही कुछ लोगों के द्वारा रात में ही पेपर लीक कर लाखों रुपये में उसका सौदा करके बेचने वालों की मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने टेकनपुर स्थित होटल कृष्णा में छापा मारकर 8 लोगो को अपनी हिरासत में लिया था। जिसमे पेपर लीक कांड का मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस के टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुल 16 अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा 5 अलग-अलग राज्यों जिसमे उप्र के 5, मप्र के 7, हरियाणा के 2, राजस्थान का 1 एवं 1 बिहार का मिलकर कुल 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उप्र के पकडे गए बदमाशों में एक बदमाश 302 के प्रकरण में फरार चल रहा है,एवं एक अन्य बदमाश पहले भी पेपर लीक के कांड में पकड़ा जा चुका है। आरोपियों ने एमईएल कंपनी के कर्मचारी के माध्यम से पेपर को लेकर सॉल्व करके छात्रों को बेचने का प्रयास करते हुए पुलिस का द्वारा पकड़ा गया था। जिनमे से 3 अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर इस अंतर्राजीय गैंग का खुलासा पुलिस के द्वारा किया था। जिसमे क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्यवाई करते हुए इंदौर में ट्रेनिंग सेंटर में एक अन्य सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जो की NHM कांड में पकडे गए आरोपियों के साथ पैसों के लेनदेन में लिप्त पाया गया था। जिसे क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

Tags:    

Similar News