निकाय चुनाव में आप पार्टी की हालत खस्ता, प्रचार के लिए नहीं मिल रहे कार्यकर्ता

Update: 2022-06-27 07:20 GMT

ग्वालियर,न.सं.। आम आदमी पार्टी आप ने भले ही दिल्ली के बाद पंजाब में अपनी सरकार बना ली है, मध्यप्रदेश में उसकी हालत खस्ता ही है। ग्वालियर में महापौर सहित सभी वार्डों में चुनाव लडऩे का दावा करने वाली पार्टी की सात दिन में ही हालत खस्ता दिखाई दे रही है। उसकी महापौर पद की उम्मीदवार ने कांग्रेस छोड़ आप पार्टी का दामन थामा और सीधे महापौर का टिकट हासिल जरूर कर लिया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं होने के कारण भाड़े के लोग बुलाने पड़ रहे हैं।

जिससे उन्हें अभी संघर्ष करने के लिए काफी वक्त की जरूरत है। इतना ही नहीं वे अभी तक चुनाव कार्यालय नहीं खोल पाई है। इसीलिए उन्हें सारे कार्य अपने ब्यूटी पार्लर से संचालित करना पड़े रहे है। जिससे कार्यकर्ता छिटक रहा है। वही वार्डों में टिकट हासिल करने वाले प्रत्याशी सिर्फ खुद के सिर पर टोपी लगाए दिख रहे हैं उन्हें संपर्क करने में काफी कठिनाई हो रही है। क्योंकि जिस तरह से आप पार्टी की शैली है वह आम आदमी के लिए सिर्फ दिखावा ही दिखाई दे रही है। उसे जनाधार के लिए बिना एजेंडे के उतरना भारी पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News