ग्वालियर में हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार, तीन ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

थाना ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की थाना ग्वालियर के प्रकरण में फरार चल रहे तीन ईनामी बदमाश सागर ताल चौराहे पर देखा गया है।;

Update: 2023-08-18 07:45 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस लगी हुई है। ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की  थाना ग्वालियर  के प्रकरण में फरार चल रहे तीन ईनामी बदमाश सागर ताल चौराहे के पास भागने की फिराक में खडे़ है। क्राईम ब्रांच व थाना ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने  तस्दीक कर आरोपियों को पकड़ने के लिए  निर्देशित किया था ।

घेराबंदी कर पकड़े बदमाशों को-

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर क्राईम ब्रांच एंव थाना ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम  को सागर ताल चौराहे के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति खडे़ दिखाई दिये जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा पकडे़ गये बदमाशों से नाम पता पूछने पर उन्होने खुद को घासमंडी का रहने वाला बताया। पकड़े गये बदमाशों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की तो पूछताछ में पता चला  कि फरियादी विनोद पारछे का अपने पड़ोसी के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसलिये उस पड़ोसी ने मकान हड़पने के उद्देश्य से शहर से बाहर जाकर अपने गुर्गो से फरियादी पर हमला करवाया था। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा  तीनों बदमाशों को  एससी,एसटी एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर फरार चल रहे अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में बताया है कि वारदात के बाद से ही ग्वालियर शहर छोड़कर अलर्ट थे और पकड़े जाने के ड़र से हर दिन अपना ठिकाना बदल रहे थे। पकड़े गये बदमाशों पर पूर्व में भी थाना ग्वालियर में अनेक अपराध पंजीबद्ध होकर शातिर बदमाश है। पकड़े गये बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पंद्रह-पंद्रह सौ रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

इन मामले में थे फरार-

फरार बदमाशों ने   12 अगस्त 2023 को चंद्र नगर कलारी के पास फरियादी विनोद पारछे (जेल प्रहरी) पर कुछ लोगों ने जान से मारने की नियत से तलवार सरिया व डण्ड़े से हमला कर दिया था। जिसमें फरियादी विनोद पारछे गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिस पर से थाना ग्वालियर में बदमाशों के विरूद्ध  एससी,एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

Tags:    

Similar News