जनसुनवाई में मचा हंगामा, पुलिस पर रिश्वत की मांग का आरोप लगा वृद्ध धरने पर बैठा

Update: 2023-05-02 09:59 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर में आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई में उस समय हडपकंप मच गया जब गले में तख्ती डाले एक वृद्ध धरने पर बैठ गया। वृद्ध का आरोप है की पुलिस फरियादी की ना सुनकर आरोपियों का पक्ष ले रही है और रिश्वत की मांग कर रही है। उसे हरना देते देख मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।   

दरअसल, आज मंगलावर को दानाओली निवासी एक वृद्ध अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे।  उनके गले में एक तख्ती लटकी हुई थी।जिसमें लिखा था कि "मुझ पर जान लेवा हमला हुआ मेरी घटना की केस कायमी करने के बजाय मुझ फ़रियादी पर हो मुझे जान लेवा करने वालों के कहने पर मेरे विरुद्ध ही केस काममी दर्ज कर दो अब मुझे जेल भेजकर जान से खत्म  करना चाहते है। मुझ पर हुए अन्याय और अत्याचार के विरोध मे काज एस पी कार्यालय पर कार्यालयगर एक दिवसीय धरना आन्दोलन सुबह 11 बजे दोपहर एक बजे तक " 

वृद्ध का आरोप है कि उसकी पत्नी निर्मला रावत, पुत्री मनीषा और पुत्र अभय रावत ने मिलकर उस पर गत 14 जनवरी को गृहक्लेश के चलते जानलेवा हमला किया था। जिसमें उसे गंभीरत चोटें आई और वह बेहोश हो गया था। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ ही झूठी एफआईआर  दर्ज करा दी। अब पुलिसकर्मी केस रद्द करने और उसके परिजनों के खिलाफ  शिकायत दर्ज करने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे है। उसका कहना है की वह कई बार पुलिस अधिकारीयों के समक्ष न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं ही रही है।  ऐसे में वह मजबूरी में धरना देने के लिए मजबूर है।  

Tags:    

Similar News