ग्वालियर में कारोबारी पर गोलियां चलाने व छात्र का हत्यारोपी दबोचा
अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ जारी
ग्वालियर। मुरार पुलिस ने कारोबारी पर गोलियां चलाने वाले और मामूली से विवाद पर छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश को पकड़ लिया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है और वह पुलिस को भी चकमा देकर भा गया था।
मुरार थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवम्बर को कारोबारी महावीर जैन और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस लम्बे समय से जुटी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरार एचजी ग्रुप के पास खाली मैदान में बदमाश को देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर कपिल यादव निवासी बड़ागांव को दबोच लिया। कपिल और उसके साथियों ने जमीन विवाद के चलते महावीर जैन के साथ मारपीट कर गोलियां चला दी थीं उन्होंने विद्यालय में छिपकर जान बचाई थी पुलिस कपिल की तलाश कर रही थी तभी उसने एक बार फिर अपने भाई अरविंद यादव के साथ मिलकर 15 दिसम्बर को छह नम्बर चौराहे पर छात्र इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इमरान अपने दोस्तों के साथ छह नम्बर पर आया था। जहां पर आयुष राजावत और उसके दोस्त भी साथ में थे। कपिल उसके भाई अरविंद व साथियों ने इमरान को गोली मार दी थी। कपिल यादव को पुलिस पकडऩे गई थी लेकिन वह पुलिस से छूटकर भाग गया था। कपिल से अब मुरार पुलिस उसकी अपराध की कुंडली खंगाल रही है।
अवैध हथियारों के साथ दो धरे
मुरार थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने बताया कि पुलिस मोहनपुर पुल के पास पुलिस सर्चिंग कर रही थी तभी एक युवक पुलिस को आता दिखा पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा मिला। पकड़े गए बदमाश की पहचान अमन पुत्र धीरज सिंह यादव निवासी बड़ागांव के रुप में हुई। तो वहीं पुलिस ने मुरार रामलीला मैदान से भी दबिश देकर अवैध हथियार के साथ गौरव पुत्र विनोद यादव निवासी मोहनपुर को दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।