ग्वालियर में दुष्कर्म पीड़िता को जनसुनवाई में धमकाने पहुंचा आरोपी, लोगों ने जमकर की पिटाई
नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया था रेप;
ग्वालियर। ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने पहुंचे रेपिस्ट की लोगों ने पकड़कर जाकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने इस दौरान आरोपित को चांटे मारे और बाल पकड़कर खींचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम में आज एक दुष्कर्म पीड़िता आरोपिट की गिरफ्तारी नहीं होने पर शिकायत करने पहुंची थी। इसकी भनक जैसे ही आरोपित को लगी, वह भी पीछे-पीछे एसपी ऑफिस पहुंच गया। पीड़िता शिकायत के बाद जब एसपी ऑफिस से बाहर निकली तो धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने परिजनों की मदद से आरोपित को पकड़ का एसपी आफिस के बाहर मारपीट कर दी। जैसे ही यह लोग मारपीट करने लगे तो आरोपित अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने यहां हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया की आरोपित लगातार धमका रहा है, फिर भी उसे पुलिस नहीं पकड़ रही। इस मामले में एसएसपी अमित सांघी ने सबंधित पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार , आरोपित का नाम राहुल शर्मा है। उसने छह महीने पहले महिला को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था, इसके बाद जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद आरोपित ने पीड़िता के न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब पुलिस अफसर इस मामले में जांच कर रहे हैं।