ग्वालियर : निजी अस्पतालों को प्रशासन करेगा अधिग्रहित
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपोलो हॉस्पिटल का किया निरिक्षण;
ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों को अधिग्रहित करने का निर्णय लिया है। जिले को कोरोना संकट से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहें है। इसी क्रम में आज कलेक्टर ने अमले के साथ अपोलो हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों को और बेहतर करने का प्रयास कर रहा है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं यहां मरीजों को भर्ती करने एवं उनके इलाज की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ चर्चा कर अवगत कराया की आपातकालीन परिस्थितियों में उनके हॉस्पिटल को प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहित कर सकता है। निरीक्षण के दौरान प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।