ग्वालियर : प्रशासनिक अधिकारीयों ने किया डबरा का निरिक्षण, रविवार तक रहेगा कर्फ्यू
ग्वालियर। ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर आज कलेक्टर, एसपी, सहित अन्य प्रशासनिक अफसरों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रशासन रविवार तक कर्फ्यू लेने का निर्णय लिया है। रविवार के बाद हालातों की समीक्षा के बाद फैसला लिया जायेगा।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी नवनीत भसीन, डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा डबरा का भ्रमण किया एवं मैनेजमेंट करने संबंधित निर्देश दिए। डबरा में निरिक्षण के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डबरा क्षेत्र में आगामी रविवार तक पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा तथा रविवार को समीक्षा उपरांत ही दुकानें खोलने पर विचार किया जावेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डबरा में बनाए गए कंटेंनमेंट क्षेत्र में प्रभावी रूप से सर्वेक्षण का कार्य हो तथा सर्वेक्षण से कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए इसके साथ ही सर्वेक्षण कार में गंभीरता रखें । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डबरा क्षेत्र में दो फीवर क्लीनिक शीघ्र ही शुरू की जाएं।
उन्होंने डबरा की जनता से अपील की है की कोरोना वायरस की गंभीरता को समझें तथा लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें। अत्याधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना के चक्र को तोड़ने में सहयोग करें।