ग्वालियर,न.सं.। शहर में डॉग बाइट की घटनाओं में वृद्धि पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा द्वारा आम जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम के तापमान में गिरावट होने, ब्रीडिंग सीजन होने एवं आवारा श्वानों को खाने की कमी की वजह से डॉग बाइट की घटनाएं परिलक्षित हो रही हैं, इसलिए आमजन को चाहिए कि वह बच्चों को समझाइश दें कि आवारा श्वानों से समुचित दूरी बनाकर चलें। ऐसी मादा श्वान जिसके पास उनके बच्चें हों उनसे भी दूरी बनाकर रखे अन्यथा असुरक्षित महसूस करने व अपने बच्चों को बचाने के लिए वह काट भी सकती है। अनावश्यक कुत्तों से छेड़छाड़ न करें, उनके ऊपर पत्थर न मारें अथवा उन्हें परेशान न करें। तीव्र ध्वनि के पटाखों का इस्तेमाल न करें अन्यथा उनमें उग्र व्यवहार प्रदर्शित होता है। वहीं निगम ने पशु प्रेमियों से अपील की जाती है कि वह पेट एडॉप्शन मुहिम चलाएं ताकि वह पेट्स का सही ख्याल रख पाएं। डॉग बाइट अथवा श्वानों के आतंक की सूचना नगर निगम के कॉल सेन्टर में करे। कुछ ही देर में समस्या का निराकरण किया जाएगा। निगम ने एक नम्बर भी जारी किया है जिसका कन्ट्रोल रूम नम्बर 0751-2438358 समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक है।