ग्वालियर। अनलॉक शहर में लागू किये लॉकडाउन के बाद आज अनलॉक के पहले दिन बाजारों में बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई। शहर का हाल जानने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सड़कों पर उतरे और जानकारी ली।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर सिंह ने सभी व्यापारियों से कहा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सभी लोगों को सावधानियां बरतना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग संक्रमण की रोकथाम के लिये सबसे जरूरी कदम भी है। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा है कि वे अपनी-अपनी दुकानों पर कार्य करने वाले सभी लोगों को मास्क लगाकर रहने के निर्देश दें। इसके साथ ही जो लोग भी दुकान पर सामग्री लेने आते हैं वह लोग भी मास्क लगाकर ही सामान लें, यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया की सभी बाजारों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न पाए जाने और बिना मास्क के दुकानों पर कार्य होता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बाजार में अगर संक्रमण फैलने की स्थिति सामने आती है तो सम्पूर्ण बाजार को बंद करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। व्यापारियों को बताया कि आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिये शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सभी व्यापारी शाम 7 बजे दुकानें बंद कर रात्रि 8 बजे तक अनिवार्यत: अपने-अपने घरों में पहुँचें। रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। रात्रि 8 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घूमता पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
अपनी दुकानों पर अतिरिक्त मास्क रखें
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे अपनी-अपनी दुकानों पर अतिरिक्त मास्क भी रखें। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के आता है तो उसे मास्क की राशि प्राप्त कर मास्क प्रदान करने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने की जवाबदारी हम सभी की है। इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है। व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकान पर अगर सतर्कता बरती जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और हम संक्रमण की रोकथाम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा कर सकेंगे।