दीपावली पर घर जाना चाहते हैं तो खुद करें इंतजाम -
आगरा-भोपाल रेल मार्ग की ट्रेनें फुल, नहीं मिल रहे वेटिंग टिकट;
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर से मुंबई, दिल्ली, आगरा व झांसी सहित अधिकतर शहरों में जाने वाली ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। कुछ ट्रेनों में तो कन्फर्म का टिकट दूर, वेटिंग वाला टिकट भी मिलना बंद हो गया है। आज से दो दिन बाद दीपावली है लेकिन रेलवे त्यौहार स्पेशल ट्रेनें भी नहीं चलाएगा। जो ट्रेनें चल रही हैं वे लगभग फुल चल रही हैं। इसलिए यदि आप दीप-पर्व पर घर जाना चाहते हों तो साधन का इंतजाम खुद कर लें। हालांकि जो ट्रेनें अपने पहले स्टेशन से चलकर उसी दिन अंतिम स्टेशन तक पहुंचती हैं यानि एक ही दिन में पूरा यात्रा तय कर लेती हैं उनमें कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना है। लेकिन ये टिकट भी 14 नवंबर को ही कन्फर्म मिल सकते हैं। इनमें हबीबगंज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है।
मुख्य शहरों के लिए इन ट्रेनों में वेटिंग
ग्वालियर से गुजरने वाली मंगला एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, बरौनी मेल, जीटी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में अब यात्रियों को सिर्फ वेटिंग के टिकट मिल रहे हंै।
ग्रामीण नहीं भर पा रहे आरक्षण फार्म
कोरोना के कारण रेलवे ने सिर्फ स्पेशल ट्रेनों के साथ त्यौहारी ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। लेकिन इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि स्टेशन पर अगर ग्रामीण टिकट लेने के लिए पहुंच रहे हैं तो उन्हें यह बताया जाता है कि टिकट लेने के लिए आरक्षण फार्म भरना होगा। जिसके चलते ग्रामीणों को फार्म भरने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।