हवाई किराए में हो सकता है 20-30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी
ट्रेनों में बनी हुई लंबी वेटिंग की स्थिति
ग्वालियर,न.सं.। नया साल मनाने वालों की तिरुपति, गोवा, वैष्णो देवी और जाने के लिए ट्रेवल एजेंटों के पास ज्यादा पूछताछ पहुंच रही है। हवाई किराया देखें, तो एक पखवाड़े पहले यह साधारण है। जैसे-जैसे नए साल के आने के दिन कम बचेंगे, हवाई किराए में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। वहीं, इन स्थानों के लिए जाने वाली ट्रेनों की एसी और स्लीपर श्रेणी में लंबी वेटिंग देखी जा रही है। प्रदेश में महाकाल लोक और मैहर जाने के विकल्प भी लोगों के लिए खुले हुए हैं। लेकिन इन स्थानों तक पहुंचने के लिए ट्रेनों के सीमित विकल्प हैं और खुद का वाहन या टैक्सी से ही आवागमन करना होगा।
नए साल का जश्न मनाने के लिए तिरुपति, वैष्णो देवी, गोवा और मुंबई जाने की डिमांड ज्यादा
एक निजी ट्रेवल्स के संचालक विवेक का कहना है कि इस बार नया साल मनाने बाहर जाने वालों की संख्या पिछली बार के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा देखी जा रही है। वे लगातार हवाई किराए से लेकर ट्रेन आरक्षण और टैक्सी की बुकिंग तक की जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जाकर सोमनाथ व अन्य स्थानों पर नया साल मनाने वालों की भी इक्का-दुक्का इंक्वायरी ट्रेवल एजेंटों तक पहुंच रही हैं। अहमदाबाद के लिए हवाई किराया 15 हजार रुपए के आसपास है।
अब 10 से 15 दिन पहले मिलेगी ट्रेन रद्द होने की जानकारी
ट्रेनों के रद्द व परिवर्तित मार्ग की जानकारी अब 10 से 15 दिन पहले यात्रियों को देने की योजना रेलवे कर रहा है। इसके तहत जल्द से जल्द किसी भी रेल मंडल या जोन में होने वाले इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट वर्क के कारण ट्रेनों के रद्दीकरण व परिवर्तित मार्ग की जानकारी यात्रियों को पहुंचाई जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड की तकनीकी विंग क्रिस और टेक्निकल वर्क करने वाले अधिकारी स्तर पर योजना बनाई जा रही है। जल्द ही इसका क्रियान्वयन हर रेल मंडल व जोन स्तर पर किया जाएगा। इन दिनों तीन बड़े जोन के अंतर्गत आने वाले रेल मंडलों से शुरू व गुजरने वाली ट्रेनें खासी प्रभावित हो रही हैं। इनमें मथुरा व लखनऊ डिवीजन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और नागपुर मंडल में ट्रैक डेवलपमेंट वर्क आदि के कारण भी ट्रेनें रद्द व डायवर्ट की गई हैं। इनसे संबंधित यात्रियों को जल्द मैसेज भेजना शुरू किया गया है।
ग्वालियर से स्पाइसजेट की हवाई सेवा बंद
ग्वालियर से स्पाइस जेट का मोह भंंग होता दिखाई दे रहा है। शायद यही कारण है कि स्पाइस जेट की मुंबई, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, पुणे, बैंगलोर व हैदराबाद की हवाई सेवा बंद है। वर्तमान में ग्वालियर से एयरइंडिया की हैदराबाद, इंडिगो की दिल्ली, इंदौर, मुंबई की हवाई सेवा जारी है।