एयर टर्मिनल का 30 प्रतिशत काम पूरा, सितंबर तक होना है तैयार

450 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा नया टर्मिनल

Update: 2023-02-08 06:47 GMT

ग्वालियर,न.सं.। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का निर्माण जिस तेजी से चल रहा है अगर यही रफ्तार रही तो समय सीमा में इसका काम पूरा हो जाएगा।अब तक करीब 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने वाली एजेंसी को सितंबर 2023 तक का समय दिया है।

एयर टर्मिनल की नई बिल्डिंग पर लगभग 240 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह काम केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड हैदराबाद कर रही है। वहीं एप्रन एरिया के निर्माण में 30.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एप्रन एरिया का काम करने की जिम्मेदारी एनएससी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को दी गई है।

दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। यदि संबंधित निर्माण एजेंसी तय समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं करती तो जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी हो सकती है। अब एयर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने वाली एजेंसी तेजी गति से काम कर रही है। हालांकि अभी केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड हैदराबाद के पास 7 माह का समय है। अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर एयर टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी।यहां यह बता दें कि इसका निर्माण 450 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

नए एयर टर्मिनल का भूमि पूजन हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। जिसका समारोह पूर्वक आयोजन मेला मैदान में किया गया था। यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसी कारण इस प्रोजेक्ट को तेजी से कराया जा रहा है और सिंधिया खुद भी इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं।

पहला फेज 300 करोड़ में

इसमें एप्रन और इमारत नए एयर टर्मिनल के पहले फेज में एप्रन और इमारत का काम किया जाएगा। एप्रन दो बनाए जा रहे हैं। मौजूदा स्थिति में एयर टर्मिनल पर पिलर खड़े करने का काम पूरा हो चुका है। पहले फेज में एयर टर्मिनल की मुख्य इमारत भी शामिल है।

आना जाना होगा सुरक्षित

नए एयर टर्मिनल पर जाने वाला मौजूदा रास्ता दो लेन का बनेगा। इसके लिए सडक़ को चौड़ी करने के लिए मौजूदा रास्ते पर दांई ओर जो बाउंड्रीवाल बनी हुई है उसके अंदर आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन है। इसमें से तीन से चार एकड़ जमीन रास्ते के लिए और चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन को एएआइ की ओर से पत्र जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि उन्हें नवीन टर्मिनल के लिए रास्ता तैयार करना है और इसका अधिग्रहण कर यह जमीन एएआइ को चाहिए।  

Tags:    

Similar News