ग्वालियर से अहमदाबाद का सफर हुआ आसान, अकासा एयरलाइंस ने शुरू की फ्लाइट
मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर से भोपाल के लिए मांगी फ्लाइट
ग्वालियर। मप्र में हवाई सेवाओं का विस्तार लगातार जारी है।ग्वालियरवासियों को गुजरात जाने के लिए अब ट्रेन में लम्बा सफर करने या फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली, इंदौर या भोपाल आने की जरूरत नहीं रहेगी। अकासा एयरलाइंस ने आज ग्वालियर से अहमदाबाद के फ्लाइट सेवा की शुरुआत की। यह फ्लाइट सप्ताह में एक बार संचालित होगी।
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया वर्चुअल रूप से शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार जताते हुए कहा की आपके नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिल रही है। मध्यप्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बेंगलुरु के बाद अब अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा, प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
ग्वालियर से भोपाल फ्लाइट की मांग -
वहीँ मप्र सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर उड़ान को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने फ्लाइट के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया। साथ ही ग्वालियर से भोपाल के लिए भी एक फ्लाइट की मांग की। इस अवसर पर मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रदमुन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, भितरवार विधायक मोहन सिँह राठौड़, जिला अध्यक्ष अभय चौधरी , सभापति मनोज तोमर तथा विभाग के अधिकारी व अकाशा एयर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
5 फरवरी से नियमित उड़ान -
यह फ्लाइट 5 फरवरी से हर सोमवार नियमित रूप से उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अहमदाबाद से सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगी। दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैंड होगी। वापसी में फ्लाइट दोपहर 01:20 बजे ग्वालियर से उड़ान भरेगी, दोपहर 02:50 बजे अहमदाबाद में लैंड होगी।