मुर्गी और मछली की दुकानों को बंद कराने पहुंचा अमल, दुकानें बंद कर भागे

कार्रवाई के दौरान 04 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर 3500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Update: 2023-12-20 02:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। प्रदेश शासन द्वारा खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर सख्ती के चलते नगर निगम लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते कटोराताल चौराहा मुंबई मीट शॉप पर कार्रवाई के लिए जैसे ही टीम पहुंती, तो मीट विक्रेता दुकान बंद कर भाग गया, तो निगम अमले ने कुरैशी मोहल्ले में पहुंचकर खुले में वध करना रोक जुर्माना ठोक दिया।

मंगलवार को निगम अमले द्वारा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 14 कुरैशी मोहल्ला में खुले में पशु वध करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत कुल 5 लोगो पर 3000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान ने झांसी रोड थाने के अंतर्गत चंद्रबनी नाका मांस विक्रेताओं पर कार्रवाई की 06 मुर्गी वालों की दुकान, 03 मछली फ्राई वालों की दुकान पर कार्रवाई की और जैसे ही निगम निगम अमला कटोराताल चौराहा मुंबई मीट शॉप पर कार्रवाई हेतु पहुंचा, तो मीट विक्रेता दुकान बंद कर भाग गया।

कार्रवाई के दौरान 04 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर 3500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।इसी क्रम में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रॉक्सी पुल से निम्बालकर की गोट तक मांस की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें लाइसेंस रिन्यूअल न होने पर 1000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। 

Tags:    

Similar News