ग्वालियर पहुंचे अमित शाह, भाजपा कार्यकताओं को दिया हर बूथ पर जीत का मंत्र
शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा- मुझे मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें भाजपा के लिए चाहिए
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं। वे यहां होटल आदित्याज में आयोजित ग्वालियर- चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए हैं। इसके बाद शाह खजुराहो के लिए रवाना हो गए , वह भोपाल भी जाएंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होटल आदित्यराज पहुंचे। यहां उन्होंने ग्वालियर- चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए।
शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा- मुझे मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें भाजपा के लिए चाहिए। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है, इसके बाद प्रचंड जीत हमारी होगी। शाह ने कहा, 'कांग्रेस में जिन कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं हो रही है, वे भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाए।'
इसके बाद वे खजुराहो के लिए रवाना हो गए। वे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सभी 2293 बूथों की बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात शाह शाम पांच बजे भोपाल पहुंचेंगे और जहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए प्रदेश के प्रवास पर आए हैं।