ग्वालियर, न.सं.। बुधवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग अरविंद सिंह के द्वारा ग्वालियर, दतिया, गुना एवं अशोक नगर के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं समस्त प्राचार्य की सिस्को वेबैक्स पर ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में मुख्य रूप से बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, उसके बारे में जिलेवार समीक्षा की गई और साथ ही यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिले से एक प्रजेंटेशन तैयार कर तीन दिवस में संयुक्त संचालक कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। इसमें प्रत्येक जिले में ऐसे दो विद्यालय जिनका परीक्षा परिणाम गत वर्ष कम था और इस वर्ष ज्यादा हुआ है उनका प्रतिवेदन उक्त विद्यालय के प्राचार्य से प्राप्त किया जाए कि उनके द्वारा क्या उपलब्धि हासिल की गई है।
साथ ही हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक जिले में यह कार्यक्रम 14 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने बताया कि ग्वालियर जिले में शहरी क्षेत्र में 7 दिन का कफ्र्यू लगाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है। वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं प्रवेश की प्रक्रिया की जाए और शहरी क्षेत्र के बारे में अलग से समय दिया जाएगा। एडीपीसी अशोक दीक्षित के द्वारा ऑनलाइन मीटिंग को होस्ट किया गया और सभी प्राचार्य को अवगत कराया कि इस वर्ष मॉडल स्कूलों में कक्षा छठी में प्रवेश प्रारंभ की गई है, अत: सभी मॉडल विद्यालयों में छठी क्लास में एक एक्शन अंग्रेजी माध्यम का ओर एक एक्शन हिंदी माध्यम में छात्रों को प्रवेश देना सुनिश्चित करें। साथ ही कक्षा 9वी एवं 11वीं में व्यवसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में भी छात्रों का प्रवेश किया जाना सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा की समीक्षा के संबंध में आगामी दिवस में भिंड, मुरैना , श्योपुर एवं शिवपुरी जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।