भाजपा नेता कुलवीर भारद्वाज की वेदना...

बाहर से आए लोगों को इस तरह लिया जाएगा तो कार्यकर्ता का क्या होगा;

Update: 2020-07-19 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। भारतीय जनता पार्टी में नए सदस्यों के आने से उसके मूल कार्यकर्ता कहीं न कहीं वेदना में हैं। उनका दर्द सोशल मीडिया पर उजागर हो रहा है। इसी तरह का एक वीडियो वरिष्ठ भाजपा नेता कुलवीर भारद्वाज ने अस्पताल से जारी किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि यह पार्टी अटलजी, राजमाता, कुशाभाऊ जी, कैलाश जोशी जी, सुंदरलाल पटवा आदि ने इसलिए स्थापित की थी ताकि उनका देवतुल्य कार्यकर्ता अपनी मेहनत का फल पा सके। किंतु अब यहां वह बात नहीं रही है जो नए पूर्व मंत्री एवं विधायक आ रहे हैं, उनका स्वागत है किंतु इसके पीछे पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं भूला जा सकता।

जिन कार्यकर्ताओं ने अपने चालीस से पचास वर्ष पार्टी को दिए हैं उनका भूलना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या अब हम उन्हें पूछेंगे भी नहीं। इससे पार्टी की मूल विचारधारा भटक रही है। क्या हम सरकार बनाने के लिए संगठन को भूल जाएंगे। ऐसी सत्ता लोलुपता किस बात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से श्री भारद्वाज अपील कर रहे हैं कि अभी भी समय है सिर्फ सरकार बनाने के लिए पार्टी की स्थापना नहीं की गई।

Tags:    

Similar News