ग्वालियर में बसंत पंचमी पर धूमधाम से मना सूर्यमंदिर का वार्षिकोत्सव
भगवान सूर्यदेव की वैदिक मंत्रों से हुई स्तुति
ग्वालियर। बसंत पंचमी की तिथि पर आज गोले के मंदिर स्थित विवस्वान सूर्य मंदिर का वार्षिक महोत्सव श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान सूर्यदेव का महाभिषेक करते हुए वैदिक मंत्रों से सूर्यदेव की स्तुति की गई।
सूर्य मंदिर में आचार्य बालकृष्ण त्रिवेदी के आचार्यत्व में भगवान सूर्य भगवान का विशेष पूजन एवं महाभिषेक प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सूर्य मंदिर प्रबंधन की ओर से विक्रम बूलन कंपनी के अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा एवं श्रीमती मनीषा प्रदीप शर्मा बिरला परिवार के प्रतिनिधि के रुप में मुख्य यजमान के रुप में शामिल हुए। बसंत पंचमी के इस महोत्सव में वैदिक विद्वानों ने वेदसूक्तों द्वारा सूर्य भगवान की स्तुति की एवं मां सरस्वती की भी उपासना की। इस अवसर पर महाभिषेक में वैदिकों में पंडित शिवशंकर मिश्रा, पुनीत पांडे, रवि शास्त्री, पियूष पाण्डे गिर्राज शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु भी शामिल रहे।