भाजपा की दूसरी सूची में सांसद अनूप मिश्रा को टिकट, भितरवार से लड़ेंगे चुनाव

दूसरी सूची में 17 नाम, कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी प्रत्याशी, ग्वालियर की डबरा सहित पांच अन्य सीटों का सस्पेंस बरकरार;

Update: 2018-11-05 09:17 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची में 17 नाम हैं । जिसमें ग्वालियर जिले की भितरवार सीट से मुरैना श्योपुर के सांसद अनूप मिश्रा को पार्टी ने टिकट दिया। है। अनूप मिश्रा शहर की किसी विधानसभा से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनका नाम भितरवार से भी था । उल्लेखनीय है कि पिछला चुनाव अनूप मिश्रा भितरवार सीट से हारे थे उन्हें कांग्रेस के लाखन सिंह ने हराया था।

पार्टी ने पहली सूची में ग्वालियर की छह सीटों में से चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे और दूसरी सूची में एक सीट की घोषणा की है अभी डबरा सीट पर कौन लडेगा तय नहीं हैं। यहाँ उम्मीदवारों के कई नाम हैं जिनमें हरीश मेवाफरोश, रितु शेजवार, सुरेश राजे, रजनी प्रजापति आदि के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रजनी प्रजापति का नाम नरोत्तम मिश्रा ने बढाया है लेकिन अभी उसपर एकराय नहीं बन पा रही है। वहीँ पार्टी ने शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को टिकट दिया है।

जबेरा से धर्मेन्द्र लोधी, अनूपपुर (एसटी) से रामलाल रौतेल, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, जबलुपर पश्चिम से हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, बिछिया (एसटी) से शिवराज शाह, निवास (एसटी) से रामप्यारे कुलस्ते, मुलताई से राजा पंवार, बसोदा से लीना संजय जैन, कुरवाई (एसटी) हरि सप्रे, शुजालपुर से इंद्रजीत सिंह पंवार, पेतलावाद (एसटी), निर्मला भूरिया, उज्जैन दक्षिण मोहन यादव और बादनगर विधानसभा सीट से जितेन्द्र पांड्या को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पूर्व, पार्टी ने 177 उम्मीवारों की सूची जारी की थी। इस प्रकार पार्टी ने अब तक 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 194 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रदेश भाजपा के वयोवृद्ध नेता बाबूलाल गौर के नाम पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है| गौर 10 बार से विधायक हैं और 11 वीं बार भी किस्मत आजमाना चाहते हैं| 

Similar News