ग्वालियर को एक और RoB की सौगात, जौरासी पर बनेगा डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मारक
ग्वालियर में एसडीएम कार्यालय और सागरताल हो होगा उद्धार;
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास प्रोजेक्ट के पास सागरताल रोड पर बनाए जा रहे अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) एवं तहसील कार्यालय भवन सहित कुल 88 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। 11 करोड़ की लागत से अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय, 5 करोड़ की लागत से जनकताल के सौंदर्यीकरण के कार्य, उपनगर ग्वालियर में 6 करोड के विद्युत अधोसंरचना एवं विद्युतीकरण कार्य एवं 28 करोड़ रूपये की लागत से उपनगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में सड़क, सीवर, पेयजल, सामुदायिक भवन व सीसी रोड सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया है।
साथ ही ग्वालियर को एक और आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) की सौगात मिली है। ग्वालियर शहर के समीप जलालपुर - सुसैरा कोठी से हाईवे मार्ग के बीच स्थित अंडरब्रिज के स्थान पर यह आरओबी बनने जा रहा है। मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस आरओबी का भूमिपूजन किया। आरओबी के निर्माण के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 41 करोड़ 65 लाख रूपए की धनराशि मंजूर की है। जलालपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में आरओबी सहित कुल 43 करोड़ 63 लाख से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
जौरासी पर बनेगा डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मारक
जौरासी में 8 करोड़ रूपए की लागत से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक बनाया जा रहा है। इस स्मारक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने के लिये गैलरी, म्यूजियम एवं प्रदर्शनी का निर्माण होगा। 200 सीट वाले ऑडिटोरियम का निर्माण भी इस भवन में किया जायेगा। इसके साथ ही भवन के बाहर एक विशाल मूर्ति भी बाबा साहब की स्थापित की जाएगी। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जौरासी पहुंचकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी, अशोक अर्गल, विधायक अम्बाह कमलेश जाटव, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं बाबा साहब अम्बेडकर के अनुयायी उपस्थित थे।