ग्वालियर। शहर में प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा एंटी माफिया अभियान गति पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज भी अलकापुरी में कांग्रेस नेता केदार कंषाना की सरकारी जमीन पर बनी 12 दुकानों को तोड़ दिया। केदार कंषाना ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को जमीन के कागज़ दिखाने का प्रयास किये लेकिन मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने उनके दावे को ख़ारिज कर जमीन को सरकारी बताया।
एंटी माफिया अभियान के तहत कार्यवाही कर रहा नगर निगम और प्रशासन का अमला आज सुबह अलकापुरी पहुंचा। जहाँ स्थित केदार कंषाना के शॉपिंग कांप्लेक्स में बनी दुकानों को तोड़ दिया। इस कॉंप्लेक्स में मेडिकल स्टोर, एटीएम, जनरल स्टोर आदि दुकानें थी। प्रशासन के अनुसार इस जमीन को खाली कराने के लिए केदार कंषाना को करीब 8 महीने पहले नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी जमीन खाली ना करने के बाद आज प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। प्रशासन के अफसरों की अगुआई में ननि की जेसीबी ने अतिक्रमण को धरासाई कर दिया।बता दें की सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रदेश भर में एंटी माफिया अभियान की कार्यवाही की जा रही है।