एएसपी ऋषिकेश मीणा ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिस लाईन का किया निरीक्षण
पुलिस विभाग में पदस्थ चिकित्सकों को थानों में जाकर पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दिये निर्देश
ग्वालियर। ग्वालियर में आज एएसपी ऋषिकेश मीणा,ने पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होने पुलिस कर्मियों के परेड के अभ्यास को देखा एवं साथ ही उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके बाद उन्होने पुलिस लाईन ग्वालियर में मौजूद शाखाओं को निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्वालियर पुलिस के लगभग 250 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बता दें की मगलवार को एएसपी ऋषिकेश मीणा के द्वारा पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्ड पहुंचकर सर्वप्रथम साप्ताहिक जनरल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह द्वारा किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा परेड में मौजूद जवानों के टर्नआउट को चेक किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि आपके द्वारा धारण की गई वर्दी हमेशा साफ़ होनी चाहिए। क्युकी ये वर्दी ही है जो आपको आम लोगों से अलग दर्शाती है। इसलिए आपको भी इसका मान रखने की आवश्यकता है। पुलिस लाईन में मौजूद शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई तथा दस्तावेजों के रखरखाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पुलिस लाईन की एमटी शाखा में शासकीय वाहनों के रखरखाव संबंधी जानकारी प्राप्त की,साथ ही जिले के थानों, क्राइम ब्रांच, यातायात व अन्य शाखाओं को प्रदाय शासकीय दो पहिया वाहनों की समीक्षा की गई। परेड के दौरान उनके द्वारा शासकीय दो पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया एवं उनकी उपयोगिता को जान रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे शासकीय वाहन जो बिना किसी उपयोगिता के चलाए जा रहे हैं उन्हे तत्काल पुलिस लाइन में जमा कराया जाए जिससे उसका उपयोग कानून व्यवस्था ड्यूटी तथा अन्य कार्यों में किया जा सकेे। इसके अलावा उनके द्वारा शासकीय वाहन का उपयोग कर रहे पुलिसकर्मियों को उक्त वाहन का रखरखाव अच्छे से रखने के निर्देश दिये गये। इसके उपरांत एएसपी द्वारा पुलिस लाइन में स्थित शासकीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों को अपने स्टाफ के साथ शासकीय एम्बुलेंस से जिले के समस्त थानों में जाकर वहां तैनात पुलिस बल का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये।