ग्वालियर में तैयार होंगे अटल स्मारक व डॉ.अम्बेडकर धाम, इनके साथ पांच कार्यों के लिए 33.70 करोड़ रुपए मंजूर

राज्य शासन ने अटल स्मारक व डॉ.अम्बेडकर धाम सहित पांच कार्यों के लिए 33 करोड़ 70 लाख रूपए की धनराशि मंजूर कर दी है।;

Update: 2023-08-12 06:00 GMT

ग्वालियर।  ग्वालियर शहर में विकास कार्य के क्रम में अब पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से “अटल स्मारक” के रूप में बनने जा रहे बड़े पार्क और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम सहित पाँच कार्यों के लिये मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा समय-समय पर की गईं घोषणाओं के पालन में राज्य शासन ने 33 करोड़ 70 लाख रूपए की धनराशि मंजूर कर दी है। इन कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिये कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह ने प्रशासकीय स्वीकृतियाँ भी जारी कर दी है। राज्य शासन ने खनिज साधन एवं संस्कृति विभाग के नियमों के तहत यह स्वीकृतियाँ जारी की हैं। ग्वालियर जिले में इन कार्यों के निर्माण के लिये इन्हीं विभागों के माध्यम से धनराशि मंजूर हुई है।

ग्वालियर में विशाल पार्क सहित अटल स्मारक निर्माण के लिये ग्वालियर कलेक्टर  ने 20 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इसी तरह बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम की स्थापना के लिये 8 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इनके अलावा विकासखंड मुरार में जिगिनिया से बिल्हारा तक सड़क निर्माण के लिये 2 करोड़ 41 लाख व उटीला से गोसपुरा मार्ग निर्माण के लिये 2 करोड़ 79 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर ने जारी की है। मुरार क्षेत्र में कुशवाह समाज के उपयोगार्थ सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 50 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। सामुदायिक भवन में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। 

Tags:    

Similar News