ग्वालियर, न.सं.। एबीवी-आई.आई.आई.टी.एम. में आयोजित हुए जा रहे दो दिवसीय अटल रिसर्च इनोवेशन कांक्लेव का समापन मंगलवार को हुआ। समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो श्री निवास सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । संस्थान में पधारे हुए विद्वानो द्वारा उक्त कार्यक्रम के सलाहकार प्रो अनुराग श्रीवास्तव एवं समन्वयक प्रो. मनोज दास से कहा कि संस्थान में भविष्य में इसी प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे ताकि देश में ज्ञानशील उद्यमी तैयार किए जा सकें। बाह्य विशेषज्ञ पैनल द्वारा संस्थान के शोध छात्रों द्वारा किये गये उत्कृष्ठ पोस्टर प्रदर्शिनी को पुरस्कृत कर सभी विभागों का निरीक्षण किया गया।
प्रदर्शिनी में राम कृष्ण मिशन स्कूल ग्वालियर की टीम में शामिल दिशिता श्रीवास्तव, दिव्या खरे एवं कनुप्रिया भदौरिया के द्वारा बनाए गए स्मार्ट सिटि मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी श्रंखला में प्रॉडक्ट श्रेणी में क्लीन कलर प्राइवेट लिमिटेड के विजय पाल सिंह राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिजनेस आइडिया श्रेणी में दिवयांश वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पर प्रियांश यादव, अनुष्का एवं देव रीगन रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन संध्या पर संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उक्त जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी दीपा सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गयी।